डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी नगर निकायों में मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया

महराजगंज : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देख डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार को जिले के सभी नगर निकायों में मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अभियान में शाम तक 396 लोग ऐसे मिले जो मास्क लगाए बिना नगर में घूम रहे थे। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिशासी अधिकारियों ने चालान काटते हुए 40 हजार 780 रुपये का जुर्माना वसूल डीएम को रिपोर्ट भेजी है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
मंगलवार की शाम तक जो रिपोर्ट आई उसके मुताबिक नगर पालिका महराजगंज में 46 लोगों से 4 हजार 350 रुपया जुर्माना, नौतनवा में 75 लोगों से 7 हजार 500, घुघली में 20 लोगों से 2 हजार 300, सिसवा में 36 लोगों से 3 हजार 600, निचलौल में 108 लोगों से 10 हजार 230 रुपया, आनंदनगर में 54 लोगों से 5 हजार 400 रुपया, सोनौली में 55 लोगों से 74 सौ का जुर्माना वसूला गया।
नौतनवा नगर पालिका परिषद नौतनवा के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव व कस्बा चौकी प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया। ईओ ने बताया कि कि बिना मास्क वालों से 7500 रुपये जुर्माना वसूला गया। घुघली नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी डॉ लव कुमार मिश्र बिना मास्क लगाए मिले 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। निचलौल नगर पंचायत निचलौल के कर्मचारियों ने मेन तिराहा पर बिना मास्क लगाए बाइक चालकों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया। इस दौरान 108 लोगों से 10 हजार 230 रुपया जुर्माना वसूला गया।