महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पुरैना खण्डी चौरा में बुधवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आए बालक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी धनंजय मद्धेशिया अपने परिवार के साथ पुरैना खण्डी चौरा मे नई बाजार के पास अपना मकान बनवाकर रहते है उनके घर के सामने से छत के पास 33000 वोल्टेज का हाई टेंशन तार गुजरा है जिसकी चपेट में आने से बुधवार देर रात उनका लड़का शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था देर रात इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई।