भिटौली/महाराजगंज: जनपद के विकास खंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरवा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाइन करने के नाम पर दो–दो सौ रुपए की लिया जा रहा था । जिसके लिए ग्राम सभा के लोग पंचायत भवन पर भारी भीड़ लगाए थे।
मालूम हो कि इसी गांव के कृष्ण मुरारी पाण्डेय पुत्र स्व० जगरनाथ पाण्डेय जब अपना आवास ऑनलाइन करने गए तो ऑनलाइन करने वाले ने बताया गया कि आपका जॉब कार्ड नहीं है इसलिए आपका नहीं होगा । गांव के ही निवासी नजमा खातून,अशरफ, भुन्नू,आदि लोगों द्वारा दो–दो सौ रुपया दे दिया गया था पूछताछ में ऑनलाइन करने वाले ने अपना रोशन बताया और कहा कि अधिकारियों के कहने पर पीएम आवास के लिए आवेदन करने आया था । डेरवा गांव की सचिव रोशनी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं भेजा है और दो–दो सौ रूपये अगर वह ग्रामीणों से ले रहा है तो गलत कर रहा है इतना बात सुनते ही वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ।
जब इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि ₹200 लेकर प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन करने की जानकारी मिली है। जांच कराई जाएगी।