Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशघुघली के महंत बाजार में व्यापारी की दुकान में चोरी

घुघली के महंत बाजार में व्यापारी की दुकान में चोरी

महराजगंज : बीती रात घुघली के महंत बाजार में व्यापारी अंगद वर्मा की सोने चांदी की दुकान का ताला तोड़ चोर तिजोरी उठा ले गए | इस घटना को चोरो ने लगभग रात के १ बजे अंजाम दिया मिली सूचना के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई भी पकड़ा नहीं गया है और ये भी नहीं पता लग पाया है की ये चोर वारदात को अंजाम देकर किस और गए |

Leave a Reply

Must Read

spot_img