मंगलवार से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। महराजगंज में डीएम डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने परीक्षा कंट्रोल रूम और परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था परखी। कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है। नकल करने और कराने वालों को जेल भेजा जाएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को एक साथ शुरू हो रही हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने व पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग की जाएगी।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
इसके लिए पहली बार वेबकास्टिंग होगी। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने परीक्षा के एक दिन पहले गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में सात कम्प्यूटर लगाया गया है। प्रत्येक कम्प्यूटर पर राजकीय विद्यालय के अध्यापक को लगाया गया है। इसके बाद डीएम ने परीक्षा केंद्र जीएसवीएस इंटर कालेज के कक्षों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईओएस को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त लाइट, इंटरनेट, शुद्ध पानी, शौचालय के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ी हिदायत दे दें।
किसी भी तरह की बहाने बाजी नहीं चलेगी। नकल का संदेह होने पर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त फोर्स भी तैनात की जाएगी। संवेदनशील चार परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। नकल करने व कराने वालों को जेल भेजा जाएगा। दोपहर बाद शासन से परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग का ऑनलाइन ट्रायल भी देखा गया। इस दौरान अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, जीएसवीएस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।