महराजगंज/ भिटौली क्षेत्र के अंतर्गत सिसवा मुंशी मुख्य चौराहे पर अचानक 11हजार बोल्टेज बिजली पोल व तार गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध होगया समाचार लिखे जाने तक विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा था। इससे किसी भी प्रकार की जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि समय से पोल सही नहीं किया गया तो दुकान की बिक्री पर बहुत असर पड़ेगा और हम लोगो की दुकानदारी अस्त व्यस्त हो जाएगा।
इकबाल अहमद की रपोर्ट