महराजगंज ठूठीबारी सड़क पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन खुलेआम नजर आ रहे है । जिससे आए दिन प्रशासन के द्वारा वाहन यातायात सुरक्षा को लेकर गस्त व अभियान के वावजूद भी दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के तीन सवारी के साथ दौड़ रहे है । जिससे प्रसाशन की सुरक्षा अभियान को अंगूठा दिखा रहे है ।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
आए दिन दुर्घटना की घंटी बजती रहती है व दुर्घटना का शिकार होते रहते है । जिससे उसके बावजूद चालक इन हरकत को देखकर नजर अंदाज कर रहे है । खाश कर युवा वर्ग बाइक पर हेलमेट न लगना फैशन बन गया है । जिससे युवा वर्ग इन नियम पालन को कतरा रहे है । जबकि प्रशासन हेलमेट लगाने को लेकर प्ररित कर रही है । फिर भी दो पहिया वाहन इन सुरक्षा से दूर है। वह हेलमेट लगाने से दूर चले जा रहे है । यही बात सामने आती है कि हेलमेट पहना होता तो जान बच जाती ।जिसका हादसे का असर पूरे परिवार के लोगो पर पड़ता है ।