Homeउत्तर प्रदेशपरतावल में श्री रुद्रचण्डी ज्ञानदीप महायज्ञ की निकली विशाल कलशयात्रा

परतावल में श्री रुद्रचण्डी ज्ञानदीप महायज्ञ की निकली विशाल कलशयात्रा

26 फरवरी से 5 मार्च तक परतावल में आयोजित होगी यज्ञ

परतावल।विकास खंड परतावल में 26 फरवरी से आयोजित होने वाले श्री रुद्र चण्डी ज्ञानदीप महायज्ञ में 21 हवन कुंड के माध्यम से 11 लाख आहुतियां दी जाएंगी।इसके लिए विशाल सात मंजिला यज्ञशाला में 90×90 फीट का हवन कुण्ड बनाया गया है जो पूर्णतया वाटरप्रूफ है। यज्ञ में बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया है। इसमे बनाये जा रहे मंच को पूर्ण रूप से वाटरप्रूफ बनाया गया है और इस यज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलशयात्रा के साथ हुआ जिसमें 1108 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकली गयी और गाजे बाजे हाथी के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विशाल कलशयात्रा निकाली गयी इस यात्रा में क्षेत्र की माताएं बहनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सुबह से बरसात शुरू हो गयी लेकिन फिर भी लोगो का उत्साह कम नही हुआ और इस यज्ञ यह कलशयात्रा परतावल स्टेट बैंक से निकलकर छातीराम पेट्रोल पंप के पास हनुमान मंदिर से जल भरकर नगर के रास्ते परतावल बाजार शिव मंदिर होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर इसका समापन हुआ।


इस कार्यक्रम के आयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि यह यज्ञ असम कामख्या पीठ के उत्तराधिकारी एवं प्रख्यात तांत्रिक श्री श्री 1008 दिलीप शरण जी महाराज के अगुवाई में सम्प्पन होगा तथा आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। विश्व शांति एवं कल्याण हेतु आयोजित होने वाले इस यज्ञ को प्रदेश स्तरीय यज्ञ किया जाएगा ।काशी विद्यापीठ से संस्कृत के 21 विद्वानों को बुलाया गया है जबकि वृंदावन से प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तरीय आदर्श राधा कृष्ण रास लीला संस्थान रजिस्टर्ड भारत सरकार से मान्यता प्राप्त को बुलाया गया है जिसका नित्य रात्रि आठ बजे से शुरू होगा इस यज्ञ में राष्ट्रीय स्तर के प्रवचन कर्ता पंडित श्री मनीष जी महाराज मानस मयंक क्रांतिकारी वक्ता समाज सुधारक एवं बाल कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध झांकी का भी आयोजन किया गया है। श्री साध्वी किशोरी प्रिया जी श्री अयोध्या धाम मानस पियूषा, तांत्रिक सम्राट पूज्य गुरुदेव कामाख्या पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर संत श्री ठाकुर जी महाराज तथा बाल स्वरूप स्वामी नरायणाचार्य वेद विद्वान महर्षि आश्रम महंत श्री राजाराम दास जी महाराज, मानस कोकिला गया मंदिर प्रमोद वन भी इस कार्यक्रम में प्रवचन कर्ता होंगे।


इस अवसर पर मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति एवं पनियरा विधायक राम प्रवेश उपाध्याय,पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह, दयाशंकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह,मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्त,प्रेम चंद त्रिपाठी, शरदेंदु पांडेय,तामेश्वरनाथ, बलराम, विष्णुनारायण, रामरक्षा,घनश्याम उपाध्याय, इस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजयराज,चौकी प्रभारी राम चरन ,एस0आई विकास यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी और हजारो लोग मौजूद रहे।

इकबाल अहमद की रपोर्ट

दबंग भारत न्यूज़http://dabangbharat.com
About us “Dabangbharat एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों की व्यापक और निष्पक्ष कवरेज प्रदान करता है। हम अपने पाठकों को उनके स्थान या भाषा कौशल की परवाह किए बिना स्पष्ट और संक्षिप्त तरीके से नवीनतम जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अनुभवी पत्रकारों की हमारी टीम सटीक और समय पर रिपोर्टिंग प्रदान करने के लिए समर्पित है, और हम हमेशा अपने पाठकों को शामिल करने के लिए नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, गहन विश्लेषण, या बस अच्छी पढ़ाई की तलाश में हों, Dabangbharat हिंदी समाचार के लिए एकदम सही जगह है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading