महराजगंज: जिले में सात जनवरी से सघन टीबी खोज अभियान चलेगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की जानकारी लेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 118 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल किए गए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पीए लारी ने बताया कि टीबी मरीजों को चिन्हित कर उनके इलाज के लिए सात से 17 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद के समस्त अधीक्षक एवं एमओटीसी प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ प्रयोगशाला सहायक एवं आरएन टीसीपी कर्मचारियों को जिले स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर प्रत्येक पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर तथा ब्लाक के एमओटीसी को ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जनपद के समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जिले स्तर का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस अभियान में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनपद में होर्डिंग, बैनर, माइ¨कग, पंपलेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डा. लारी ने बताया कि पोषण हेतु सरकार के द्वारा क्षय रोगियों को 500 रुपये प्रतिमाह इलाज के दौरान दिया जाएगा।