गुरुवार को एक और केस आ जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई
महराजगंज : एक मई की शाम से यह अफवाह फैलने लगा कि महराजगंज जिला ग्रीन जोन में आ गया है। इससे शनिवार को छूट के समय सुबह छह बजे से 11 बजे तक सड़कों पर भारी संख्या में लोग बाहर निकले। पुलिस ने भी स्थिति को भांप जगह-जगह चौकस हो गई। सक्सेना चौराहा से सैकड़ों की संख्या में लोग बाइक व कार से आते जाते रहे। पुलिस ने रोककर कई गाड़ियों का चालान किया। बाहर निकले लोगों को चेतावनी दी कि जिला आरेंज जोन में है ग्रीन में नहीं है। लॉकडाउन तोड़ने पर कईयों के खिलाफ कार्रवाई कर चेतावनी दी कि अभी 17 मई तक घर पर ही रहना होगा।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
सुबह छह से दस तक ही रहेगी छूट
डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना का संकट बरकार है। ऐसे में यहां और छूट नहीं दिया जा सकता। पहले की तरह सुबह छह बजे से सुबह दस बजे तक ही किराना, दवा, कृषि कार्य के लिए छूट रहेगी। सब्जी व किराना सामग्री की होम डिलिवरी पहले की तरह होता रहेगा। पुलिस को कड़ा दिशा-निर्देश दिया गया है कि वह लॉकडाउन को तोड़ने वालों से सख्ती से निपटें।
नया केस मिलते ही फिर उड़ी नींद
जिले में छह कोरोना संक्रमितों के बाद कई दिनों तक कोई नया केस नहीं आने पर प्रशासन के साथ आम लोग भी राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन गुरुवार को एक और केस आ जाने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई। प्रभावित गांव रतनपुरवा के तीन किलोमीटर दूरी तक की सीमा को सील कर हर गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है।
महराजगंज जिला आरेंज जोन में है। आरेंज जोन के संबंध में अभी जिले में प्रदेश सरकार की गाइड लाइन नहीं आयी है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। पुलिस को सख्ती से इसका पालन कराने का निर्देश दे दिया गया है।
डॉ. उज्ज्वल कुमार, डीएम