Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजसर्वागीण विकास में सहायक है स्काउट-गाइड

सर्वागीण विकास में सहायक है स्काउट-गाइड

महराजगंज: स्काउट-गाइड जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक है।

महराजगंज: स्काउट-गाइड जीवन के सर्वांगीण विकास में सहायक है। छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में इससे जुड़ कर इसकी बारीकियों को जानें तथा उससे मिलने वाली सीख को अपने जीवन में उतारने का कार्य करें। इससे वे स्वयं समाज में स्थापित होंगे तथा दूसरों को भी अपने कार्य-व्यवहार से प्रभावित कर सकेंगे। यह बातें रविवार को धनेवा स्थित शांति बाल विद्या मंदिर के स्काउट-गाइड प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हेड क्वार्टर कमिश्नर हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड से जुड़ना गर्व की बात है।

विशिष्ट अतिथि एमडीएसए के सचिव महेंद्रानंद जायसवाल ने कहा कि स्काउट-गाइड जीवन जीने की कला को सिखाता है। इसके विभिन्न सोपान को समझकर हम जीवन में नया आयाम स्थापित कर सकते हैं। स्काउट-गाइड संगठन के जिला सचिव संजय मिश्रा ने कहा कि जिले में स्काउट-गाइड के विकास की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है, इसमें युवाओं की प्रतिभागिता आवश्यक है। अधिवक्ता अंगद ¨सह ने कहा कि स्काउट-गाइड से जुड़ने के बाद सभी को समाज में आदर्श के रूप में स्थापित होना चाहिए। प्रशिक्षक उमेश कुमार गुप्त व रामनरायन खरवार ने जहां प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया वहीं छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा किया। प्रबंधक अनिल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि संरक्षक अंकुर गुप्ता ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अंगद पांडेय, प्रेमचंद मौर्या, सुनील पटेल, हरिओम प्रजापति, विपिन शर्मा, गो¨वद वर्मा, रीता वर्मा, सीमा श्रीवास्तव, तन्नू त्रिपाठी, माया, सुष्मिता आदि मौजूद रहीं ।

Sources :- jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img