शिक्षक बनकर करना चाहती है सेवा
दबंग भारत न्यूज़ : भिटौली , महराजगंज मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें महराजगंज जिले के भिटौली क्षेत्र धर्मपुर( गंगराई) की रहने वाली फातिमा खातून पुत्री दौलत अली ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए जिले में तीसरा स्थान बनाने में सफलता हासिल की जैसे ही यह क्षेत्र के लोगों को पता चला उनके अभिभावक एवं क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई |
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
उसके बाद सभी लोग बधाई देने लगे।अपनी स्कूल की छात्रा को जिले में स्थान लाने पर मदरसा इस्लामिया निस्वा सोहौरना के प्रधानाचार्य सरवर अली ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की। और कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित की है। ये हमारे मदरसा के लिए गौरव की बात है। ये कामिल की छात्रा रही है। फातिमा खातून ने कहा कि मेरा सपना टीचर बनकर सेवा करना।