Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजपवन कुमार शुक्ला ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आपदा के दौरान...

पवन कुमार शुक्ला ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए आपदा के दौरान बचने का तरीका बताया

महराजगंज: एनडीआरएफ के सदस्यों ने नदी में अपने रबर की नाव को तैयार कर संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया

गुरुवार को रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट पर बाढ़ से बचाव की तैयारी के लिए पूर्वाभ्यास वाराणसी से आए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने

नदी में अपने रबर की नाव को तैयार कर संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने नदी के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रभावित ग्रामवासियों को बाढ़ से बचाव पूर्व की जाने वाली तैयारी जैसे सूखा राहत सामग्री-भूजा, चना, गुड़, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, लाठी, जरूरी कागजात व अन्य आवश्यक सामग्री आदि सामानों को एक सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया। कोरोना से बचने के उपायों को भी बताया।

इस दौरान एनडीआरएफ के सहायक इंस्पेक्टर अरत सिंह, रवि कुमार, हर्ष लाल, संजीत साहनी, तिलक राज, विकास, उदय कुशवाहा, राज कुमार, अभिमन्यु, श्रीकांत सहित सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान, लेखपाल व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img