
दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज : सौरभ सिह पुत्र महेश्वरी सिह की तहरीर पर थाना नौतनवा में उनके 03 वर्षीय पुत्र चैम्पियन के अपहरण के लिखित तहरीर पर थाना नौतनवा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह साजवान द्वारा घटना के शीघ्र पर्दाफाश एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक नौतनवा एवं स्वाट टीम महराजगंज को निर्देशित किया गया था
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
हिरासत मे लिये गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब हमें माफ कर दें हम दोनों की शादी 08 वर्ष पहले हुआ था, हम लोग चैम्पियन के साथ पिछले कई महीनों से धुल मिल गये थे, चैम्पियन के माता पिता जब कमरा बदल दिये तो हम दोनों को चैम्पियन की कमी खलने लगी थी, हमलोग इसे लेकर रांची शहर जाकर धंन्धा करने व चैम्पियन को अपना लड़का बनाने के इरादे से ले जा रहे थे साहब हमसे गलती हो गयी हमें माफ कर दीजियें । कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 363, भादवि0 गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का पालन करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी |