महराजगंज कोरोना सक्रिय केस 1980 अब तक
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 42 हजार 242 सैंपल की जांच हो चुकी है। शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 117 लोग पॉजिटिव मिले। साथ ही तीन लोगों ने कोरोना से जंग जीत लिया।
अब जिले में कुल केस बढ़कर 2798 हो चुके हैं। जिसमें कोरोना सक्रिय केस 1980 हो गया है। अब तक 784 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। कोरोना से मरने वालो की संख्या बढ़कर अब 34 चुकी है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.ए. अंसारी ने बताया कि शनिवार को 117 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें धानी 1, घुघली 10, लक्ष्मीपुर 5, महराजगंज 25, मिठौरा 8, निचलौल 41, परतावल 20, सिसवा के 4 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा 3 अन्य स्थानो के लोग संक्रमित हैं। वर्तमान में 1083 संक्रमित होमआईशोलेसन में हैं। सभी संक्रमितो की बेहतर ढंग से देखभाल की जा रही है। बढ़ते केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। समय से जांच तेजी से की जा रही है