
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जहां 27 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना के एक व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीत लिया है। अब तक जिले में कोरोना के कुल 5055 केस हो चुके हैं। जिसमें कोरोना के सक्रिय मामले 3957 हैं। अब तक 1026 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 72 लोगों की मौत हुई है। बृजमनगगंज में तीन, लक्ष्मीपुर में चार, सदर में चार, मिठौरा में एक, निचलौल में दो, पनियरा में दो, परतावल में दो, फरेंदा में छह, सिसवां में एक और अन्य स्थानों पर जांच के दौरान दो लोग कोरोना संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि जिले में 3223 लोग होम आइसोलेशन में है।