आजादी के पहले से लगता चला आ रहा है मेला:प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी
परतावल।महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज जनपद के घुघली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारीगांव में आजादी के पहले से लगता चला आ रहा परंपरागत मेला जो हजारों लोगों की भीड़ के बीच मनाया जाता था उसे कोरोना काल को देखते हुए सोमवार को गांव के कुछ संभ्रांत लोगो के साथ मिलकर प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी के अगुवाई में रावण का पुतला जलाया गया।
बतादे दे कि घुघली ब्लाक के बारी गांव में पिछले 77 वर्ष से यह विशाल मेला लगता चला आ रहा है इस मेले मे क्षेत्र जवार के हजारों लोग सम्मलित होते थे लेकिन कोरोना काल को देखते हुए सोमवार को यह मेला जो पांच दिन लगता था उसे एक दिन का कर दिया गया और सीमित संख्या में गांव के कुछ सम्मानित लोगो तथा प्रदीप कृष्ण त्रिपाठी के साथ मिलकर मनाया गया इस मेले में रावण के पुतले को जलाया गया और अहंकारी तथा घमंडी पर सादगी के प्रतीक भगवान श्रीराम की जीत का संदेश दिया गया। इस अवसर पर चंदन कृष्णा त्रिपाठी, रघु यादव,कमलेश साहनी कमल श्रीवास्तव, अजय सिंह, निजामुद्दीन, फिरोज दधहीच तिवारी,गोविंद,अनिरुद्ध,यादव आदि लोग उपस्थित रहे।