महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सिंदुरिया थाना क्षेत्र चिउटहा चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर एकडंगा में हरे सागौन पेड़ों की चोरी से कटान करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है जो चिउटहा पुलिस के लिए एक चुनौती समान है। एक बार फिर हुई 4 हरे सागौन पेड़ की चोरी, वन तस्कर हाबी बीते 4 दिन पूर्व चिउटहा चौकी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा में एक काश्तकार के खेत से 6 हरे सागौन के पेड़ जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई चोरी से कटान कर लकड़ी चोरों ने बड़ी आसानी से दो पिकेट के बीचो बीच से चंपत हो गए लेकिन चिउटहा पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
ताजा मामला पुनः उसी खेत के बगल से लकड़ी चोरों ने चार हरे सागौन पेड़ों की कटान कर अपने मकसद में कामयाब हो गए लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त व यूपी हंड्रेड के पेट्रोलिंग पर एक सवालिया निशान खड़ा कर गए वहीं आम जनमानस में चर्चा है कि बिना पुलिस के मिलीभगत से इतना बड़ी चोरी नहीं हो सकती बीते रात लक्ष्मीपुर एकडंगा के आगा साहब के खेत किनारे लगे चार हरे सागौन के पेड़ों की चोरों ने चोरी कर घटना को अंजाम दिया जिसकी लिखित शिकायत उनके मैनेजर रामदेव द्वारा सिंदुरिया थानाध्यक्ष को देते हुए कार्यवाही की मांग किया है लेकिन एक बात तो साफ है पुलिस के लिए उक्त घटना एक चुनौती व पुलिस पर चोरों का हाबी होना संकेत को दर्शाता है।