महाराजगंज,बृजमनगंज
दबंग भारत न्यूज़ – नगर पंचायत बृजमनगंज में विगत कई महीनों से एक काला लँगूर के आतंक से नगरवासी के साथ राहगीर परेशान है। जो कई वाहनों को क्षतिग्रस्त के साथ कई लोगो को काटकर घायल भी कर दिया है। लेकिन इतना सब हो जाने के बावजूद,न तो वन विभाग और न ही नगर पंचायत के अधिकारी ने पकड़ने के लिए कोई दिलचस्पी दिखाई। यहां तक कि इसकी शिकायत कई बार जिमेदारों से की गई लेकिन कोई हल नही निकला।
वही आज फिर चलती ट्रैक्टर पर दौड़ कर चढ़कर बैठ जाने से चालक घबरा गया और अन्यंत्रित होकर स्टेट बैंक के सामने खड़ी कार में ठोकर मार दिया जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रहा कि सुबह का समय होने के कारण कोई भीड़ भाड़ बैंक परिसर के सामने नही थी। अन्यथा भीषण घटना हो जाती। बताते चलें कि यह यह लँगूर सैकड़ों खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करने के साथ दर्जनों को काटकर घायल भी कर दिया है। नवागत वन दरोगा अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाकर लँगूर को पकड़वाया जाएगा।