उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस शनिवार की देर रात 11 बजे के करीब एक ट्रक से भिड़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार सात यात्रियों के मरने की खबर है। दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
घटना रात 11 बजे की है। आगरा से प्राइवेट बस संख्या यूपी80ई टी 0591 आगरा से लखनऊ जा रही थी। करहल थाना क्षेत्र में किलोमीटर 87 के निकट आगे जा रहे ट्रक से प्राइवेट बस पीछे से भिड़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम मौके पर दौड़ पड़ी। खबर पाकर करहल, बरनाहल और कुर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर आई है सभी मृतकों और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। पुलिस मरने वालों की पहचान कराने की कोशिश कर रही हैं।
Source :-www.livehindustan.com