दबंग भारत न्यूज़ – परतावल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर पंचायत राज विभाग ने बीते माह को वार्ड क्षेत्रों का प्रस्तावित परिसीमन जारी किया था। इसमें कई गांवों के वार्ड इधर से उधर किए गए है परतावल ब्लॉक में 23 दिसंबर को क्षेत्र पंचायत का परिसीमन जारी कर दिया गया है और प्रस्तावित सूची पर आपत्तियां मांगी गई थी इसी क्रम में परतावल ब्लॉक के ग्राम पिपरिया के ग्रामीणों ने अपने ग्राम सभा में बनाई गई वार्डो पर आपत्ति जताई थी और इस पर विचार के नाम पर अधिकारियों ने खानापूर्ति करते हुए अन्तिम सूची 10 जनवरी को जारी कर दिया ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को लिखित शिकायत में बताया कि उनके ग्राम सभा के दो वार्डो को तरकुलवा भटगवां और पांच वार्डो को बसहिया खुर्द में जोड़ दिया गया है पिपरिया से दोनों ग्राम सभा की दूरी तीन किलोमीटर से अधिक है शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके ग्राम सभा की जनसंख्या दो क्षेत्र पंचायत के लिए पर्याप्त है अगर समीकरण नही बनता है तो मेरे ग्राम सभा को किसी भी एक ग्राम सभा में जोड़ दिया जाए।इस संबंध में एडीओ पंचायत प्रदुमन प्रजापति ने बताया कि शिकायत मिली है बुधवार को जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी