Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजपरतावल में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोदाम का किया उद्धघाटन

परतावल में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गोदाम का किया उद्धघाटन

महराजगंज / परतावल

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज जनपद के परतावल बाजार में स्थित नवीन कृषि मंडी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने एक हजार मीटर टन की छमता वाले गोदाम का गांधी जयंती के अवसर पर परतावल मे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वर्ष 2018-19 में बने एक हजार मीटर टन भंडारण क्षमता के गोदाम उद्घाटन किया ।


उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री के आगमन पर सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । वही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मैं अपनी श्रद्धांजलि देता हूं परतावल में मुझे इस गोदाम का उद्घाटन करने का अवसर मिला यह गर्व की बात है साथ ही अब किसान एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में अपने अनाज को बेच सकते है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा बसपा ने किसानों के साथ छलावा किया है

वही महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में बिल को पास करके उनकी आमदनी को बढ़ाने का कार्य किया है अब किसान अपनी मनपसंद से मनमाने रेट पर अपने अनाज को बेच सकता है तो पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने महराजगंज के लोगों के लिए कृषि विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग किया जिसका सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने भी समर्थन किया।

इस कार्यक्रम को लेकर एडिशनल एसपी निवेश कटियार, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल,सीओ सदर राजू कुमार साव,कृषि उप निदेशक विनोद कुमार ने कृषि मंत्री को पुष्प देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिला पंचायत सदस्य राज नारायण, पूर्व प्रमुख निर्भय सिंह, विधायक प्रतिनिधि नन्दू दुबे,विवेक पटेल,संजय यादव, इन्द्रजीत तिवारी,छविनाथ मधेशिया,अंगद गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img