घुघली ब्लाक अंतर्गत लक्ष्मीपुर खास में सुरेंद्र प्रजापति के देखरेख में ग्रामसभा के घरों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया तथा नालियों में दवा डाला गया और सड़कों एवं गलियों की साफ सफाई की गई l सुरेंद्र प्रजापति ने लोगों से सावधानी बरतने व सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हमें इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए अपने अगल-बगल साफ सफाई रखना है l
- घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दहशत
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
कोरोना एक संक्रमण बीमारी है इसे सामाजिक दूरी व बचाव से भगाया जा सकता है और यह तभी संभव है जब हम सभी जागरूक हो इसे भगाने के लिए अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से कम से कम 20 से 25 सेकंड तक साफ करें गर्म पानी का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके साथ ही साथ भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचेंl इस अवसर पर अमरनाथ, प्रदीप, विजय यादव, कमरे आलम, सलाहुद्दीन, पंकज, दिनेश शर्मा, प्रेम, अताउल्लाह, अली हुसैन, लायक अली, सूरज आदि मौजूद रहे l
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद
