परतावल/महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब सेंट्रल पैथोलॉजी की सुविधा मरीजों कर लिए प्रारंभ हो गई है और अल्ट्रासाउंड सुविधा मरीजों के लिए जल्द प्रारंभ हो जाएगी।
अब पेट से संबंधित मरीजों व गर्भवती महिलाओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
मालूम हो कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महिला विंग में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना की गई है। इस लैब में रक्त जांच, पेशाब जांच, ब्लड शुगर, लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी), यूरिक एसिड, सोडियम पोटैसियम क्लोराइड, ब्लड ग्रुप, सीआरपी और अन्य महत्वपूर्ण पैथोलॉजिकल जांचें की जाएंगी। जिससे मरीजों को बाहर के निजी लैब में जांच कराने की जरूरत नहीं होगी और समय के साथ धन की भी बचत होगी।
विदित हो कि इस अस्पताल में आई प्रसूताओं को ऑपरेशन से पहले होने वाले सभी जांच पहले बाहर कराये जाते थे। अब परतावल सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन भी स्थापित हो गई है जल्द ही यह सिस्टम काम करने लगेगा जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर जांच की सुविधा मिलेगी तथा अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मशीन के स्थापित हो जाने के बाद गर्भवती महिलाओं और पेट से संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को लाभ मिलेगी।
शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने परतावल सीएचसी के वार्डों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया है। नए बेड, मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सुविधा, वेंटिलेशन और अन्य मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता से मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा। इससे गंभीर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सहायता मिल सकेगी और उन्हें अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बीते दिनों परतावल सीएचसी में नई सुविधाओं के शुरू होने पर निरीक्षण किया।
डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेक्ष बताया कि यह सुविधा मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होगी और भविष्य में और भी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।