पुलवामा आतंकी हमले में शहीद पंकज कुमार त्रिपाठी की पत्नी रोहिणी के नाम शनिवार को आवंटित एक एकड़ जमीन का प्रमाणपत्र डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने रविवार को पिता को सौंपा। पत्नी के खाते में 20 और पिता के नाम पांच लाख रुपये खाते में ट्रांसफर होने की भी जानकारी दी। इस बीच पिता ने उनसे बहू की नौकरी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में दिलाने की मांग की। इस पर डीएम ने आश्वास्त किया। बताया कि सीएम के समक्ष पूरे मामले को रखकर आपकी मांग पूरी कराई जाएगी।
- तीन दिवसीय खेल का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समापन
- अधिकारीयों की लापरवाही से बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना की गति धीमी, जनता परेशान
- भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण का आज समापन
- स्काउट गाइड प्रशिक्षण से अनुशासन का होता है बोध
- घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात मनबढ़ ने लगाई आग,बाइक हुई खाक
शनिवार को शहीद पंकज के अंतिम संस्कार के समय त्रिमुहानी घाट पर समाज कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने परिजनों व गांव के लिए कई घोषणाएं की थीं। बताया था कि राज्य सरकार की ओर से शहीद पंकज के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। पत्नी रोहिणी के नाम से एक एकड़ कृषि भूमि आवंटित होगी। इसी क्रम में प्रशासन ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही परिजनों को प्रमाणपत्र सौंप दिया। इसके साथ ही शहीद की याद में क्रीड़ा स्थली का निर्माण, शहीद पंकज स्मृति द्वार, शहीद स्मारक स्थली के साथ ही गांव के कायाकल्प की भी तैयारी तेज हो गई। शहीद पंकज के घर पहुंचे फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला भी पहुंचे थे।
Source :- livehindustan.com