अखिलभाग्य पी.जी कालेज में एन.एस.एस छात्रों ने की साफ-सफाई
अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय प्रताप सिंह व डॉ अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
साफ-सफाई से हमारा तन व मन दो स्वस्थ्य और सुरक्षित रहता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि सेवा योजना समूह में कार्य करने का संदेश देती है। इस अवसर पर विजय वर्मा, डॉ हरिलाल, संतोष पासवान, माधव प्रसाद पांडेय सहित अन्य स्वयं सेवक व सेविकाएं उपस्थित रहे।