Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशदेवबंद से महराजगंज और संतकबीरनगर लौटे 29 छात्रों की कोरोना जांच होगी

देवबंद से महराजगंज और संतकबीरनगर लौटे 29 छात्रों की कोरोना जांच होगी

देवबंद से महराजगंज लौटे पांच और संतकबीरनगर लौटे 24 छात्रों की कोरोना जांच कराई जाएगी

देवबंद से महराजगंज लौटे पांच और संतकबीरनगर लौटे 24 छात्रों की कोरोना जांच कराई जाएगी। महराजगंज में ये छात्र 29 मार्च को सहारनपुर देवबंद से लौटे थे। अब तक अपने घर में ही क्वारंटीन थे। ये सभी सामान्य हैं, लेकिन प्रशासन एहतियात के तौर पर जांच करा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र के तीन लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है।

मंगलवार को इन पांच छात्रों के अलावा तीन अन्‍य लोगों के नमूने भी महराजगंज से जांच के लिए भेजे गए। उनमें चौक क्षेत्र का एक युवक भी है। उसे सर्दी-खांसी की परेशानी बताई जा रही है। वहीं, महराजगंज शहर व बगल के एक गांव के एक-एक व्यक्ति का नमूना गया है। कोल्हुई संवाद के अनुसार क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से पांच लोगों को जांच के लिए महराजगंज में क्वारंटीन किया गया है। पुलिस के अनुसार ये पांच लोग बीते 29 मार्च को सहारनपुर देवबंद से लौटे थे और घरों में ही क्वारंटीन थे।
इस संबंध में सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि आठ लोगों का नमूना जांच के लिए गया है। बुधवार को रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

संतकबीरनगर में आइसोलेट किए गए हैं छात्र 
संतकबीरनगर के देवबंद में पढ़ने वाले 24 छात्रों की कोराना की जांच की जाएगी। सभी विद्यार्थियों को आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती किया गया है। इन सभी लोगों का स्वाब सेंपल जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि संक्रामक रोग नियंत्रण इकाई के प्रभारी डा. एके सिन्हा ने की है। प्रशासन ने जिन छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया है उनका एक साथी जौनपुर जिले का है और वह कोरोना संक्रमित पाया है। यही कारण है जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं। 

देश में लॉकडाउन जारी होने के बाद देवबंद में पढ़ने वाले छात्र जिले में लौटे थे। 26 से 30 मार्च के दौरान जिले में लौटे इन छात्रों की सामान्य जांच हुई थी। इन सभी विद्यार्थियों को एकांतवास में रहने का निर्देश दिया गया था। इसी बीच जौनपुर जिले में एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसका संबंध देवबंद से है। जिले के छात्र भी उस छात्र के साथ रह कर पढ़ाई करते थे। यही वजह है कि एकांतवास कर रहे देवबंद के सभी विद्यार्थियों को जिला अस्पताल लाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इन सभी लोगों के स्वाब का सेंपल संकलित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। 

सीएमएस डा. वाइपी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर देवबंद में पढ़ने वाले सभी छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर नमूना संकलित किया गया है। सभी नमूनों को जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। 

दुधारा व महुली क्षेत्र के हैं छात्र  
संतकबीरनगर में सबसे ज्यादा दुधारा थाना क्षेत्र के छात्रों को सुरक्षा के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। एसओ दुधारा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि बाघनगर, सेमरियांवा, दुधारा आदि गांवों से 23 छात्रों को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में एहतियात के तौर पर भेजा गया है। एसओ महुली प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के छितही गांव निवासी देवबंद के छात्र को एहतियात के तौर पर आइसोलेटेड किया गया है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img