Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजगांव में शिविर लगाकर 100 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

गांव में शिविर लगाकर 100 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

महराजगंज , घुघली

दबंग भारत न्यूज़ – विकासखंड घुघली के अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खास मे 18 वर्ष से ऊपर के 100 लोगों को कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कोविशिल्ड की वैक्सीन की पहली खुराक दी गई । कैम्प में अन्य ग्राम सभाओं से आए हुए लोगों को भी टीका लगाया गया l

इस दौरान ग्राम प्रधान मोहम्मद अफसर सिद्दीकी ने ग्रामीणों को जागरूक टीका करण कराने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि टीके से बिल्कुल न घबराएं टीका जीवन बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है lइस दौरान डॉ शिल्पी मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, प्रियंका वर्मा, अर्चना, नेहा सहित ग्राम सभा के आंगनबाड़ी, आशा सफाई कर्मी व ग्राम रोजगार सेवक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img