महराजगंज के नौतनवांं क्षेत्र के ग्राम रतनपुर मिश्रवलिया चौराहे पर गुरुवार की सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर से आग लग गई। सिलेंडर फटने से फैली आग में घर धू धूकर जलने लगा। पल भर में घर में रखे कीमती सामान जलकर राख हो गए। चाहकर भी लोग कुछ नहीं कर सके। इस हादसे में आग बुझाने के चक्कर में पिता-पुत्र सहित तीन लोग झुलस गए।

- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
मिश्रवलिया चौराहे पर नजाबुद्दीन की बहू सलमा गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे गैस सिलेण्डर पर खाना बना रही थी। आधा खाना बना चुकी थी। धीरे-धीरे गैस लीक हो रहा था, लेकिन उसको पता नहीं चला। सब्जी धुलने वह बाहर नल पर गयी कि इसी दौरान सिलेंडर में आग पकड़ लिया। शोर सुनकर घर वाले व ग्रामीण इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। इस हादसे में नगदी, बाइक सहित सभी सामान जल गए। फूस के इस घर के जल जाने से यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।
आग बुझाने में झुलसे तीन लोग
आग बुझाने की कोशिश में नजाबुद्दीन, उसका बेटा मंसूर व एक ग्रामीण जोगिन्दर यादव झुलस गए। घायलों का इलाज रतनपुर सीएचसी पर हुआ।