महराजगंज शनिवार को सदर कोतवाली छेत्र के धर्मपुर निवासी 70 वर्षीय वीर जयसवाल की लाश मिली

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज शनिवार को सदर कोतवाली छेत्र के धर्मपुर निवासी 70 वर्षीय वीर जयसवाल की लाश मिली ग्राम सोहरौना राजा नहर के पास ग्रामीण ने देखा की एक व्यक्ति की लाश बहकर आ रही हैं लाश धीरे धीरे बढ़ते क्रम पर पानी में बह रहा था जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला घटना के बाद पतासाजी करने से पता चला कि जिसकी लाश मिली हैं वह धरमपुर निवाशी है सुबह नहर की तरफ गए थे कयास लगाया जारहा है की नहर में पैर फिसलने से डूब गए होंगे
- घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दहशत
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण