Thursday, October 31, 2024
Homeमहराजगंजडीएम व एसपी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण...

डीएम व एसपी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण कराने हेतु फरेन्दा व पनियरा किया निरीक्षण

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण कराने के लिए थाना फरेन्दा व पनियरा में स्टांग रूम का निरीक्षण किया गया। फरेन्दा थाना अन्तर्गत 72 ग्राम सभाओं में कुल 87 मतदेय स्थल है तथा 228 बूथ बनाये गये है।

पुरन्दरपुर थाने के 22 मतदान केन्द्र के 61 बूथ फरेन्दा थाने में शामिल किया गया है। फरेन्दा में 304 शस्त्र लाइसेन्स है।जिलाधिकारी ने सभी शस्त्रों को जमा कराने तथा थानाध्यक्ष व एसएसआई की बैठक कर डोर टू डोर गांवों का भ्रमण कर सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि एक भी शस्त्र शस्त्रधारी के पास नही होना चाहिए।

बूथों का भ्रमण कर आने जाने के रास्ते की नक्शा अपने मन मस्तिष्क में रख लें। जिससे कभी भी समय से पहुंचा जा सके। इस अवसर पर एसडीएम राजेश जायसवाल, थानाध्यक्ष गिरीजेश उपाध्याय, पनियरा बीडीओ गिरीजा पाण्डेय उपस्थित रही।

Leave a Reply

Must Read

spot_img