शिक्षक बनकर करना चाहती है सेवा
दबंग भारत न्यूज़ : भिटौली , महराजगंज मदरसा बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें महराजगंज जिले के भिटौली क्षेत्र धर्मपुर( गंगराई) की रहने वाली फातिमा खातून पुत्री दौलत अली ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए जिले में तीसरा स्थान बनाने में सफलता हासिल की जैसे ही यह क्षेत्र के लोगों को पता चला उनके अभिभावक एवं क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई |
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
उसके बाद सभी लोग बधाई देने लगे।अपनी स्कूल की छात्रा को जिले में स्थान लाने पर मदरसा इस्लामिया निस्वा सोहौरना के प्रधानाचार्य सरवर अली ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की। और कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित की है। ये हमारे मदरसा के लिए गौरव की बात है। ये कामिल की छात्रा रही है। फातिमा खातून ने कहा कि मेरा सपना टीचर बनकर सेवा करना।