Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोशल मीडिया पर कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने एंव पत्रकारों पर अभद्र...

सोशल मीडिया पर कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने एंव पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक पर एफआईआर दर्ज

महराजगंज/फरेन्दा
कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाने और पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरेंदा थाना क्षेत्र के युवक एम के मलिक के ऊपर प्रेस क्लब आफ महराजगंज के जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर महामंत्री आशीष शुक्ला की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा । फरेंदा पुलिस द्वारा मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए आईटी एक्ट एवं 505-(3) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |

यह युवक फरेंदा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है आरोपी युवक एम के मलिक
पिछले कुछ दिनों से से लगातार अफवाह फैला रहा था जब स्थानीय पत्रकारों ने इसके पोस्ट को देखा तो इसकी पड़ताल सुरू कर दि और आज इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया वही प्रेस क्लब आंफ महराजगंज के जिला महामंत्री अशीष शुक्ला ने बताया कि इस तरह का कोई भी पोस्ट पत्रकारों के खिलाफ अभद्रता टिप्पणी होगी तो हम सब इसको कभी नही बर्दाश्त करेंगे और पोस्ट करने वाले के ऊपर शक्त से शक्त कार्यवाही कराऐगें।

Leave a Reply

Must Read

spot_img