महराजगंज/भिटौली के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज गंगराई में आज दिनांक 12/02/2020 को विदाई समारोह आयोजित हुई जिसमें कक्षा 10 व 12 के छात्र /छात्रा की विदाई हुई। 9 और 12 के सभी बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य साधना पटेल मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। विद्यालय रुक्मणी, एव संध्या प्रजापति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
खुशी पटेल, सौम्या, सईमा,सबा ,बन्दना ने विदाई गीत गाया। कक्षा 9 व 11 की छात्राओं ने विदाई वाले छत्रा को फूलों से स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया । विद्यालय के प्रधानचार्य तकसीम अली ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित अर्पित किया।इस अवसर पर एम के भट्टा मालिक अमजद अली, ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर वसीम अली एव विद्यालय के अध्यापक इनमुल्लाह सिद्दीकी, मो0 अकरम, आंनद, पंकज जायसवाल, राजेश्वर पटेल, तुलसी सिंह,अशोक तिवारी, अध्यापिका नदिया खान, आफरीन खातून, साजिद खातून मौजूद रहे।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट