पूजन अर्चन और आरती महाप्रबंधक रमेश बाली ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धूमधाम से किया।

भिटौली/महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- आदित्य फ्लोर मिल्स तरकुलवा तिवारी में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन और आरती महाप्रबंधक रमेश बाली ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धूमधाम से किया। इस दौरान प्लांट मैनेजर जे.एस.माथ,तीरथ सिंह माथ, मैनेजर बालेन्दु, पीयूष, पंकज सिंह, सुभाष, बृजेश, परमसिंह आदि लोग मौजूद रहे।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इसी क्रम में जय मां दुर्गा इंडस्ट्रीज सेमराराजा में प्रोपराइटर मानवेंद्र प्रताप सिंह व उनकी पत्नी गुंजन सिंह ने भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चन किया। इस दौरान छेदी सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,अजय सिंह,विनय चौधरी, टनमन सिंह,नवीन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।