परतावल / महाराजगंज : सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ परतावल स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के क्रीड़ा मैदान से हुआ। यह यात्रा यहां से निकल कर अगले 6 दिनों में अयोध्या धाम पहुँचेगी। यात्रा के संयोजक अंशुमानाचार्य ने बताया कि प्रतिदिन 40 किलोमीटर की यात्रा तय कर कुल 270 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की जाएगी।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी अमन शांडिल्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदयात्री यात्रा में शामिल हुए। अपने सम्बोधन में युवा समाजसेवी ने कहा कि आज सनातन परंपरा का पुनर्जागरण समय की आवश्यकता है।यह यात्रा लोगों को जागरूक करेगी और आम जनमानस अपनी संस्कृति के प्रति और जागरूक होंगे। इस यात्रा में रजत कृष्ण त्रिपाठी,हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी,काशीनाथ सिंह और सतीश मद्देशिया , महेंद्र यादव , सोनू बाबा , सतीश मिश्रा उपस्थित रहें ।