शासन द्वारा नामित तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को पटखौली से लेकर घुघली के बीच घुघली-शिकारपुर सड़क मार्ग के निर्माण संबंधी गुणवत्ता को देखा।
महराजगंज: शासन द्वारा नामित तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को पटखौली से लेकर घुघली के बीच घुघली-शिकारपुर सड़क मार्ग के निर्माण संबंधी गुणवत्ता को देखा। टीम ने पटखौली में सड़क की गिट्टी को मशीन से निकलवा कर सैंपुल लिया तथा उसे जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेज दिया। ग्राम बेलवा टीकर के निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल कुमार गुप्त ने महराजगंज जिले में वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अंतर्गत घुघली-शिकारपुर मार्ग के किमी एक से किमी 13 तक चौड़ीकरण व सु²ढ़ीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की प्रमुख अभियंता से शिकायत करते हुए दोषी अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता ने जांच के लिए लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं की तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी थी। टीम बुधवार को पूरी तैयारी से पटखौली गांव पहुंची तथा सड़क से गिट्टी निकलवा कर सैंपुल लिया। सड़क की चौंड़ाई भी नापी गई। सुभाष चौक व जोगिया के पास सड़क की फोटोग्राफी कराई गई। एक्सईएन प्रवीण कुमार ने कहा कि सड़क पर पटरियों का काम अपूर्ण है। जांच की गई है, सैंपुल को लैब भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी। इस दौरान टीम के सदस्य निर्माण खंड गोरखपुर के सहायक अभियंता संतोष मणि एवं प्रांतीय खंड महाराजगंज के बृजमोहन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Source :- www.jagran.com