थाना क्षेत्र के कुरहवा गांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार की अलसुबह छापामारी कर भारी मात्रा विदेशी मटर, छुहाड़े तथा यूरिया की बोरियां बरामद की है।
नौतनवां। थाना क्षेत्र के कुरहवा गांव में पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार की अलसुबह छापामारी कर भारी मात्रा विदेशी मटर, छुहाड़े तथा यूरिया की बोरियां बरामद की है। पुलिस ने बरामद सामानों को नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।
क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुरहवा खुर्द गांव में बेचन यादव, इन्दल यादव, राम बचन यादव तथा दयाराम यादव के घर में 119 बोरी मटर, 20 बोरी छुहाड़े तथा 6 बोरी यूरिया की बोरियां रखी गई है। पुलिस ने छापामारी की तो आरोपी भाग गए। उन्होंने बताया कि चार घरों से पुलिस ने अवैध रूप से रखे विदेशी मटर, छुहाड़े तथा यूरिया की बोरियां बरामद कर लिया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
औषधि निरीक्षक की टीम ने की छापामारी
निचलौल। क्षेत्र के गांव जगदौर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर की टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित औषधियों को जब्त कर लखनऊ भेज दिया। इस दौरान करीब 70 हजार रुपये की दवा सीज कर निचलौल थाने के सुपुर्द किया गया है।
औषधि निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। जांच में दुकानदार लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद दुकान से दवाओं को जब्त कर दुकानदार प्रभाकर दुबे को साथ लेकर पूछताछ के लिए थाने में लाया गया। दवाओं के मिलान में कई औषधि संदिग्ध मिली, जिसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है। बाकी औषधियों को फार्म 16 भरकर सीज कर कार्रवाई की गई है।
Source :- www.amarujala.com