घायल अस्पताल में भरती दाहिने पैर में चोट

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज जिले में कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरारी के मुसहरी टोला निवासी एक 45 वर्षीय पर रविवार की सुबह मगरमच्छ ने हमला कर दिया। युवक के शोर मचाने पर वहां पहुंचे लोगों ने व्यक्ति को मगरमच्छ से बचाया। घायल खेसरारी को सिसवा पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
खेसरारी छोटी गंडक नदी की शाखा में हाथ पैर धुलने के लिए पानी मे उतरा इसी दौरान अचानक एक मगरमच्छ ने खेसरारी के दाहिने पैर को अपने जबड़े में जकड़ लिया। खेसरारी के शोर मचाने पर बगल में मौजूद यदुवंशी व चंद्रिका ने खेसरारी को मगरमच्छ की पकड़ से छुड़ाया और उसे सिसवा पीएचसी में भर्ती कराया।