Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज : दफ़्तर में बैठ कर ही निस्तारण कर रहे है पीडब्ल्यूडी...

महराजगंज : दफ़्तर में बैठ कर ही निस्तारण कर रहे है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी

महराजगंज :-

दबंग भारत न्यूज़:- मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में शिकायतों का जल्द निस्तारण करने की तेजी में बिना जांच के ही रिपोर्ट लगा देने का मामला सामने आया है पिछले दिनों परतावल के एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री की जन सुनवाई पोर्टल पर परतावल में फोर लेन सड़क के बगल में बन रहे नाले की अनियमितता को लेकर शिकायत की गई थी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इस कि जांच तो दूर की बात है इस में रिपोर्ट ही गलत लगा दी गई आप को बताते चले कि युवक द्वारा शिकायत को मुख्यमंत्री पोर्टल से पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता,प्रान्तीय खंड,लोक निर्माण विभाग महराजगंज को प्रेषित किया गया था |

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मामले का निस्तारण करते हुए आख्या दी गई जिस को देख कर शिकायत करता के होश उड़ गए आख्या में परतावल नाले का जिक्र ही नही था जब कि श्यामदेउरवा थाने के बगल में बन रहे नव निर्मित सड़क पर किसानों के विरोध का आख्या प्रेसित कर दिया गया | अब ऐसे में सवाल ये उठता है की मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में करप्शन खत्म करने के लिए जनसुनवाई पोर्टल और आम जनता के शिकायतों के निस्तारण के लिए बनाए गए पोर्टल पर गलत आख्या प्रेसित कर मुख्यमंत्री के उम्मीदों पर अधिकारियों द्वारा पानी फेरा जा रहा है इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सचिन कुमार ने बताया कि गलती से निस्तारण आख्या दुसरा अपलोड हो गया है, जिसे सुधार कराया जा रहा है

Leave a Reply

Must Read

spot_img