दबंग भारत न्यूज़ – उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील फरेन्दा सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें फरियादियों द्बारा विभिन्न विभागों के 75’शिकायत लाये गए।मौके पर10’शिकायतों का निस्तारण कर शेष 65’शिकायतों को निस्तारित करने के लिए विभिन्न विभागों को सौंप दिया।आये शिकायती मामले में भूमि, विजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास सहित अन्य मामले छाये रहे।फरियादी, सँजय सर्राफ ने अनूसूचित बनकर अनूसूचित की जमीन अर्जित करने की ।
इसी तरह शैलेश, हमीदुनिशा,विजली विल ठीक कराने, अजीब खतौली मे नाम दर्ज कराने लक्ष्मी अबैध कब्जा हटाने व शिवकुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने की शिकायत दर्ज कराई ।आयोजित तहसीलस्तरीय मे तहसीलदार मजिस्ट्रेट वाचस्पति सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी वृजमनगँज ,डॉक्टर रणविजय सिंह, नायब दरोगा अविनाश त्रिपाठी, व सहायक विकास अधिकारी गुलाब प्रसाद पाठक सहित अन्य विभागों के तहसीलस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।