हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मानजनक अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगड़ा में युवक मंगल दल के तत्वाधान में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मानजनक अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को मुख्य अतिथि की उपस्थिति में शील्ड सम्मानित किया गया।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत धनगड़ा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश मधेशिया की अगुवाई में युवक मंगल दल के अध्यक्ष अमरेश प्रजापति ने अपने ग्राम पंचायत सभा में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सर्वोच्च तीन स्थान पाने वाले ग्राम सभा के छात्रों को सम्मानित करने का फैसला लिया था और इसी क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड नंबर 41 के जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी के हाथों हाई स्कूल की छात्रा शशिकला मद्देशिया प्रथम, निखिल मद्देशिया द्वितीय तथा चोलमन सिंह तृतीय स्थान पाकर ग्राम सभा का नाम रोशन किया तो वही सुमन मद्देशिया प्रथम, चंद्रशेखर सिंह द्वितीय, अनीता शर्मा तृतीय स्थान पाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल रहे ।
इन सभी छात्र छात्राओं को जिला पंचायत सदस्य ने शील्ड, कलम,डायरी और मिठाई देकर सम्मानित किया। वहां पर उपस्थित ग्राम सभा के समाजसेवी द्वारिका वर्मा ने छात्र और छात्राओं को का उत्साह बढ़ाते हुए अव्वल अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को हर साल सम्मानित करने की बात कही। इसके अलावा पीआरडी में कार्यरत राजनाथ प्रजापति और राजेंद्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जेई पीडव्लूडी हृदय नारायण गुप्ता ,कौशल मिश्रा ,जानकी देवी ,अंशु राय, शिवधनी सहित ग्राम सभा के सम्मानित लोग मौजूद रहे