महराजगंज: जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह और जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने गुरुवार को विभिन्न विपणन शाखा गोदाम का निरीक्षण कर निर्देश दिया। इस दौरान विपणन शाखा पिपरदेउरा में दामोदार सिंह द्वारा तौल कराई जा रही थी।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
गोदाम पर राकेश कुमार नगर, विनोद कुमार, बिदु कन्नौजिया नगर, अनिल कुमार भिसवा, लीलावती देवी, बांसपार उपलब्ध रहें। इसी क्रम में अधिकारियों ने परतावल मंडी, घुघली और निचलौल के गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर साबुन, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। आने वाले प्रत्येक लोगों को बताएं कि वह मास्क लगाकर ही आएं। आप सभी मास्क लगाकर कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।