भिटौली, महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – क्षेत्र के सोहरौना राजा मे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मैच आदर्श क्लब लक्ष्मीपुर देउरवां व एन सी सी क्लब सोहरौना राजा के बीच खेला गया । खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सोहरौना राजा ने देउरवां की टीम को रोमांचक मुकाबले में दो प्वाइंट से हरा दिया।
दूसरा लीग मैच खान क्लब लक्ष्मीपुर देउरवां व शीतलापुर के बीच खेला गया जिसमें देउरवां की टीम 25 प्वाइंट से, तीसरा लीग मैच अहिरौली व पिपरहिया के बीच खेला गया जिसमें अहिरौली की टीम 9 प्वाइंट से,चौथा मैच शीतलापुर व पोखरभिंडा के बीच खेला गया जिसमें पोखरभिंडा की टीम 8 प्वाइंट से ,पांचवा मैच पकडी दीक्षित व बरियारपुर के बीच खेला गया जिसमें बरियारपुर की टीम 7 प्वाइंट से बीजयी रही । इस तरह आज के खेल में लगभग सोलह टीमों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान कमालुद्दीन खान ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर अमजद खान, रविकुमार, शिवसागर, अहमद रजा, अब्दुल बारी, मोहम्मद नासिर आदि लोग मौजूद रहे।