Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज के संतोष को सोनू सूद ने आवास बनवाने का आश्वासन दिया...

महराजगंज के संतोष को सोनू सूद ने आवास बनवाने का आश्वासन दिया ।

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ :- लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद कर मसीहा बने सिने अभिनेता सोनू सूद ने महराजगंज के निचलौल ब्लॉक के ग्राम बूढाडीह कलां के रघु टोला निवासी संतोष मिश्र के आवास की समस्या का सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान लिया है। सोनू सूद के व्यक्तिगत सहायक(पीए) ने रविवार की रात को संतोष के मोबाइल पर फोन कर उनके आवास की समस्या के बारे में जानकारी ली। इसको दूर करने के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।

संतोष ने कक्षा आठ तक पढाई करके आर्थिक तंगी के कारण पढाई छोड़ दिया और निचलौल में एक दुकान पर नौकरी करते हैं। संतोष बताते हैं कि मकान जर्जर होने के कारण सरकारी आवास योजना से बनवाने के लिए ग्राम प्रधान से सिफारिश भी  किया गया लेकिन प्रधान यह कहकर टाल दिया कि आप अपात्र हैं। थक हारकर संतोष ने सोशल मीडिया पर अपने जर्जर मकान का फोटो व समस्या डाल दिया। इससे दूर दूर के लोगों के फोन इनके नम्बर पर आ रहे है। इनकी समस्या की जानकारी होने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महराजगंज के जिलाध्यक्ष धीरज तिवारी ने शनिवार को इनके घर पहुंचकर आर्थिक मदद किया। बरसात से बचाव के लिए इनके छत पर प्लास्टिक की पन्नी डलवाया।

Leave a Reply

Must Read

spot_img