नयी समस्यायों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी मांगी जिससे उनका त्वरित निदान हो सके
दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिठौरा में आज पुलिस अधीक्षक की चौपाल में ग्रामीणों ने गांव की समस्यायों से अवगत कराया । ग्राम प्रधान शम्भू यादव ने 2015 के पंचायत चुनाव के समय हुए विवाद से अवगत कराया। इस पर पुलिस अधीक्षक प्रदीपकुमार ने इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सदर कोतवाल मनीष सिंह को निर्देशित किया। साथ ही साथ उन्होंने गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी ली। नयी समस्यायों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी मांगी जिससे उनका त्वरित निदान हो सके। आगे उन्होंने कहा कि शस्त्रधारक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज करायें। चुनाव के समय में किसी तरह का बवाल नहीं होना चाहिए सभी लोग सामाजिक सामंजस्य स्थापित कर चुनाव लड़ें। यदि किसी ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
इस अवसर पर कोतवाल मनीष सिंह सर्वेष सिंह चौकी प्रभारी रितेश राय ग्राम प्रधान शम्भू यादव पूर्व प्रधान मैनुद्दीन जितेंद्र, रामजग, धर्मेन्द्र यादव, रामकिशुन , रामनिवास, ब्रम्हानन्द , ब्रजेश पटेल,रामललित, रामसनेही, जोगिंदर यादव, शिवमोहन आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे