Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभैरहवा में होटल एसोसिएशन का 18 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम...

भैरहवा में होटल एसोसिएशन का 18 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

भैरहवा/ नेपाल – भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित होटल मौर्या में होटल एसोसिएशन का 16 वां साधारण सभा,7 वां अधिवेशन और 18 वां स्थापना दिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनायक शाह ने कहा कि सिद्धार्थ होटल संघ नेपाल ने होटल व्यवसाय के प्रति जो योगदान किया है वो पूरी तरह सराहनीय है।

इस अवसर पर रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल, सजरुद्दीन मुसलमान, धनपत यादव, प्रताप बाबू तिवारी, रामकृष्ण खांड़ , खेलराज पांडे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ, खिलध्वज पंथी , राजू जोशी , कमल हरिजन, विद्या लक्ष्मी गुरुंग, श्री श्याम नाथ दुबे समेत बड़ी संख्या में होटल व्यवसायी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img