अखिल भारतीय सर्व हितकारी पत्रकार महासंघ ने देश के 25 राज्यों तक पहुंच कर पत्रकार हितों का अलख जगाया है
महराजगंज/परतावल
दबंग भारत न्यूज़ :- अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ का चतुर्थ स्थापना दिवस महराजगंज जनपद में परतावल क्षेत्र के कृषक इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर और प्रांतीय अध्यक्ष अम्बरीष कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
पत्रकारों के सुरक्षा और हित के लिए यह संगठन पिछले चार वर्षों में देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपना विस्तार कर चुका है। स्थापना दिवस पर आये सम्मानित नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा की जिस तरह पत्रकारों का शोषण हो रहा और पत्रकार पीड़ित हो रहें है उसको लेकर सभी पत्रकारों को एकमंच पर आना होगा। देश के चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को अब सशक्त होना होगा और एकजुट होकर पत्रकारों के समश्याओं को उठाना होगा तभी पत्रकारों का कल्याण संभव है।
अखिल भारतीय सर्वहितकारी पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव अम्बरीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि पत्रकारों के इस महा कल्याणकारी संघठन को भारत सरकार ने तीन प्रशस्ती पत्र जारी किया है आने वाले दिनों में इस संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को एक ऐसा उपहार देने वाला है जिससे सभी अपने को गौरवान्ति महसूस करेंगें साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सागर ने कहा कि अखिल भारतीय सर्व हितकारी पत्रकार महासंघ ने देश के 25 राज्यों तक पहुंच कर जो पत्रकार हितों का अलख जगाया है उसमें संगठन के सभी पदाधिकारीयों और सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान है यह संगठन पत्रकार के सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहेगा और पत्रकारों के सभी सुख दुःख में उसका साथ देगा।
इस अवसर पर हिन्द अभिमान टाइम्स के संपादक राजन पटेल, सदर तहसील अध्यक्ष राम प्रवेश उपाध्यक्ष, सदर प्रभारी हौशिला पति त्रिपाठी, शेषमणि पाण्डेय, अरविंद यादव, धनंजय पाण्डेय, महबूब अली,सत्रुधन पाण्डेय, नागेंद्र दुबे, कमला यादव,कैलाश चौहान,संजय गुप्ता,प्रदीप उपाध्याय,नूर मोहम्मद, अविनाश मिश्र,कौशल श्रीवास्तव, इरफानुल्लाह खान,चाँद खान इत्यादि पत्रकार व समाज सेवी मौजूद रहें ।