भिटौली/महराजगंज: महाराजगंज जनपद के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़ार के टोला से सोहरौना तिवारी तक डेढ़ किलोमीटर सड़क में एक सौ से ज्यादा गड्ढे बने हैं। इस सड़क पर यात्रा करना जान जोखिम में डालना है। सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क है। इस सड़क से जड़ार बरियारपुर, जमुनिया, पिपरपाती तिवारी के लोग महराजगंज आते जाते हैं। इसी सड़क पर एक इंटर कालेज भी है। जहां स्कूल जाने वाले छात्र आए दिन साइकिल लेकर सड़क के गड्ढों में गिर घायल हो जाते हैं। इन छात्र छात्राओं के लिए मुश्किल भरा सफर होता है।
ग्रामीण कैप्टन मजीबुल्लाह सिद्दीकी, जफरे आलम खान, प्रमोद कुमार पटेल, शाहीद खां, ध्यानेश्वर मणि, दुर्गेश मणि, अभय पांडेय, असफाक खां, जावेद, मनिकार, रेयाज, सुनील तिवारी, केशव दास ने प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की गई है। अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि सड़क का सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद मरम्मत करा दी जाएगी। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो।