
महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज सोनौली नगर पंचायत की आधारशिला रखने वाले तथा प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रति0,आमजन के सुख-दुख के साथी,विकास पुरुष तथा कोरोना काल मे अपने क्षेत्र के लोगो की दिन-रात सेवा करने वाले कोरोना योद्धा सुधीर त्रिपाठी के असामयिक निधन पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने कैम्प कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया जिसमें पालिका के सभासद गण व अन्य उपस्थित लोगों ने श्री त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन धारण कर उस मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किये।कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वाएड ने किया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने शोक ब्यक्त कर रोते हुए कहा कि “जब कोई अपना चला जाता हैं तो बहुत दुःख होता है मगर शरीर नश्वर है हमें यही दुआ करनी चाहिए कि श्री त्रिपाठी आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उन्हें मोक्ष प्रदान करें तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव ने सम्बेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि “इस सत्यता को नकारा नही जा सकता कि दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको हारने नहीं देगा ।
इस अवसर पर सभासद भानू कुमार,रामबृक्ष, किसमती देवी,अमित यादव,अनिल पटवा,मो0 शकील,गुड़डू अंसारी, रोहित चौहान, पप्पू जाय0,अनिल जाय0,अशोक कुमार, विशाल जाय0,धर्मात्मा जाय0,शाहनवाज खान,अनिल मद्धेशिया के अलावा जिला पंचायत सदस्य वसीम खान, बन्टी पाण्डेय,प्रमोद पाठक, धीरेंद्र सागर,राजेन्द्र जाय0,मो0 शावी,राजकुमार गौड़, बबलूलारी,पवन पाण्डेय,अनुज राय,राजकुमार अग्रहरी, शादाब अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।